पुलिस ने एक होटल से सेक्स रैकेट का खुलासा किया हैं। यह होटल शहर कोतवाली पुलिस से कुछ दूरी पर है। पुलिस ने 6 युवतियों और 2 युवकों को अपत्तिजनक सामानों के साथ हिरासत में लेकर कार्रवाई की है।
सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से एक होटल में सेक्स रैकेट की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद वह शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के क्रम में उसी होटल के करीब से गुजर रहे थे। यह होटल सिटी कोतवाली क्षेत्र स्थित सरायपोख्ता चौकी से महज चंद कदमों की दूरी पर है।
उन्होंने सीओ सिटी और ट्रैफिक इंस्पेक्टर और पुलिसकर्मियों के साथ औचक होटल में छापेमारी की। होटल की छापेमारी में पुलिस ने एक कमरे से 3 युवतियों को बरामद किया, साथ ही एक दूसरे कमरे में एक युवक और युवती आपत्तिजनक हालत में मिले। पुलिस ने इस होटल की छापेमारी में कुल 6 युवतियों और 2 युवकों को हिरासत में ले लिया हैं। पुलिस को अन्य कमरों से आपत्तिजनक सामाग्री भी मिली है। इसके साथ ही होटल संचालक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया।