
Sapna Choudhary makes Cannes Red Carpet Debut: हरियाणवी डांस सेंसेशन और बिग बॉस की मशहूर सपना चौधरी ने इस साल कान्स में डेब्यू किया है। वह फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर चलने वाली पहली रिजनल कलाकार बन गई हैं। सपना ने अपने कान्स डेब्यू के लिए एयर फ्रांस के साथ कोलैबोरेट किया है।
अपने रेड कार्पेट डेब्यू के लिए, हरयाणवी डांसिंग सेंसेशन ने गुलाबी कढ़ाई वाले फ्लोर लॉन्ग गाउन को चुना, जिसमें वो पूरी तरह से एलिगेंट और स्टनिंग लग रही हैं। उन्होंने हाथ जोड़कर नमस्ते का पोज भी दिया।

दरअसल, ये वीडियो रेड कार्पेट का है, जहां देख सकते हैं कि सपना रेड कार्पेट पर आती हैं, लेकिन वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें लेने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।
सपना चौधरी रेड कार्पेट पर कई तरह के पोज देती हैं, लेकिन सबका ध्यान इधर-उधर होता है। वहीं सपना के साइड में मौजूद उर्वशी रौतेला सारी लाइमलाइट बटोर लेती हैं।