
एक्ट्रेस Priyanka Chopra इन दिनों अपनी वेब सीरीज Citadel की वजह से चर्चा में है। इस फिल्म में एक्शन कर देसी गर्ल ने फैंस के दिलों में जगह तो बना ही थी, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने ‘सिटाडेल’ वेब सीरीज का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया है। जिसे देखने के बाद फैंस को काफी झटका लगा है।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस नाडिया सिंह के लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियो में सिटाडेल के बिहाइंड द सीन दिखाए गए है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा के चेहरे पर खून और चोट के निशान साफ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा खून, पसीना और आंसू, सचमुच। ‘सिटाडेल’ पर शानदार स्टंट के लिए बहुत आभारी हूं don_thai, jyou10 और nikkipowell114 आप ने स्टंट को आसान करने में मदद की।