RoseMall365.fun
Telegram Group

नए संसद भवन के उद्घाटन पर जारी होगा 75 रुपये का सिक्का, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

news 158807

दिल्ली। 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन होने वाला है। इस मौके को यादगार बनाने के लिए केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने बड़ा फैसला लिया हैं। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार (25 मई) को एलान किया कि नए संसद भवन के उद्घाटन को यादगार बनाने के लिए 75 रुपये का स्मारक सिक्का जारी किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, सिक्के पर नए संसद भवन की तस्वीर और उसका नाम लिखा होगा। नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।

Also Read -   श्रद्धा के 35 टुकड़े करने वाला आफताब की हर हरकत पर पुलिस की नजर, सोते हुए तस्वीर आई सामने

कैसा दिखेगा 75 रुपये का सिक्का?

जारी की गई अधिसूचना के अनुसार, 75 रुपये का सिक्का गोल आकार में होगा। सिक्के का व्यास 44 मिलीमीटर और किनारों पर 200 सेरेशन होगा। 75 रुपये का ये स्मारक सिक्का चार धातुओं को मिलाकर बनाया जाएगा। जिसमें 50 फीसदी चांदी, 40 फीसदी तांबा, 5 फीसदी निकल और 5 फीसदी जिंक का इस्तेमाल किया जाएगा। नए संसद भवन की तस्वीर के नीचे 2023 भी लिखा होगा।

Also Read -   26 अप्रैल का राशिफ़ल: स्वास्थ्य ठीक रहेंगा, मान-सम्मान मिलेगा, रोजगार में लाभ होगा, जानें अपने राशि का हाल
images 13

सिक्के के सामने वाले हिस्से के बीच में अशोक स्तंभ का सिंह और सत्यमेव जयते लिखा होगा। सिक्के पर देवनागरी लिपि में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा। पीछे के हिस्से में ऊपरी परिधि में देवनागरी लिपि में संसद भवन और निचली परिधि में अंग्रेजी में संसद भवन लिखा होगा। सिक्के का डिजाइन संविधान के पहली अनुसूची में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार ही होगा।