PM Narendra Modi Death Threat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करके दी गई है। इस धमकी भरे कॉल के बाद पुलिस हरकत में आई है और कॉल को ट्रेस किया।
पुलिस ने इस मामले में प्रसाद नगर के रैगरपुरा के रहने वाले एक शराबी शख्स को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी हेमंत ने शराब के नशे में पीएम नरेंद्र को जान से मारने की धमकी पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी।
पीसीआर कॉल पर धमकी मिलने के बाद पुलिस की एक टीम भेजी, जिसने हेमंत कुमार को हिरासत में लिया जिसकी आयु 48 वर्ष है। हेमंत कुमार करोल बाग का रहने वाला है। पुलिस की टीम पूछताछ के लिए हेमंत को थाने ले आई। बता दें कि हेमंत पिछले 6 सालों से बेरोजगार है और उसे शराब पीने की लत है।