
Poonam Pandey: मशहूर अभिनेत्री पूनम पांडे स्टाइल के मामले में थोड़ा हटके हैं। इस दौड़ में उन्हें पकड़ पाना जरा मुश्किल है।
पूनम ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, इसके साथ एक पिंक कलर की शर्ट श्रग की तरह पहनी हुई थी। वह जैसे ही गाड़ी से उतरीं कैमरावालों की तो चांदी ही हो गई।
पूनम ने भी बड़े ही प्यार से पोज देते हुए कई तस्वीरें खिंचवाईं हैं। वह फलों के राजा आम के साथ भी पोज करती दिखीं। अब फैन्स को वीडियो पसंद आया लेकिन ट्रोलर्स को पूनम का लुक नहीं जचा हैं।