
PM Kisan 14th Installment: उत्तर प्रदेश में पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi) के तहत मिलने वाली 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस योजना में पात्र किसानों को हर साल 6 हजार रुपये मिलते हैं। ये धनराशि 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में दी जाती है। इस बार 14वीं किस्त को लेकर किसान जानकारी में लगे हैं कि इसकी धनराशि कब उनके बैंक खाते में पहुंचेगी।
केंद्र सरकार ने 14वीं किस्त को लेकर अभी आधिकारिक तौर पर किसी तारीख का ऐलान नहीं किया है। इस संबंध में फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि कहा जा रहा है कि इस महीने के अंत या जून के पहले सप्ताह में 14वीं किस्त जारी हो सकती है। खास बात है कि इस बार कुछ किसानों के बैंक खाते में 4000 रुपये किस्त के रूप में भेजे जाएंगे। जो किसान पिछली बार केवाईसी नहीं होने और अन्य तकनीकी कारणों से 13वीं किस्त से वंचित रह गए थे, उन्हें इसका लाभ मिलेगा।
योगी सरकार शुरू करने जा रही अभियान
वहीं यूपी के किसानों के लिए ये बेहद अहम है। दरअसल योगी सरकार प्रदेश के शत प्रतिशत पात्र किसानों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए 22 मई से 10 जून तक विशेष अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग समेत कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घर-घर जाकर ऐसे किसानों की लिस्ट तैयार करेंगे, जो अब तक योजना के लाभ से वंचित हैं। उत्तर प्रदेश में इस योजना में 2.83 करोड़ से अधिक किसान शामिल हैं।
इन लोगों की रुक सकती है किस्त, दें ध्यान
पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 14वीं किस्त के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया गया है। अगर कोई किसान ये नहीं करवाता है, तो वो किस्त के लाभ से वंचित रह सकता है। इसके साथ ही योजना से जुड़े किसानों के आवेदन फॉर्म में अगर कोई गलती पाई जाती है, उनकी किस्त अटक सकती है। योजना से जुड़े किसी किसान का अगर जमीन रिकॉर्ड वेरिफाई नहीं है, तो भी वह किसान किस्त से वंचित रह सकता है। इसके अलावा जिस किसान का आधार कार्ड उनके बैंक खाते से लिंक नहीं है, उसे भी किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।