
शादी के बाद अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करने से पहले लड़की बीए की परीक्षा देने पहुची। इस दौरान लड़की अपने शादी के जोड़े में ही थी क्योंकि परीक्षा के फ़ौरन बाद उसकी विदाई होनी थी।
शादी के जोड़े में एग्जाम देने पहुंची दुल्हन
बता दें कि झाँसी के ग्राम डोंगरी निवासी दुल्हन कृष्णा राजपूत विवेकानंद डिग्री कॉलेज में BA फाइनल ईयर की छात्रा है। कृष्णा राजपूत की शादी 15 मई की रात हुई और वो 16 मई को शादी के मंडप से सीधे विवेकानंद डिग्री कॉलेज में परीक्षा देने पहुँच गई।
आज दोपहर को उसकी विदा ससुराल के लिए होना थी लेकिन उसने विदाई से पहले अपनी बीए की परीक्षा देने की इच्छा व्यक्त की तो उसके ससुराल बाले तुरंत तैयार हो गए और लड़की को विदाई से पहले परीक्षा दिलाने कालेज ले आए। परीक्षा 4 मई को होनी थी। लेकिन यूपी निकाय चुनाव के चलते उस परीक्षा की तारीख बदल कर 16 मई कर दी गई थी।