
ब्रिटिश कार कंपनी MG की ओर से भारतीय बाजार में अप्रैल महीने के आखिरी में दूसरी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट को पेश किया गया था। कंपनी ने इसके सिर्फ एक ही वैरिएंट की जानकारी दी थी।
मिले कितने वैरिएंट्स
एमजी ने सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी के सभी वैरिएंट्स का एलान कर दिया है। कंपनी की ओर से पहले इसका सिर्फ एक वैरिएंट पेश किया गया था, लेकिन अब कॉमेट के लिए कुल तीन वैरिएंट्स उपलब्ध होंगे। जिनमें पेस, प्ले और प्लश शामिल हैं।
कितनी है कीमत
लॉन्च के समय कंपनी ने इसके शुरूआती वैरिएंट को 7.98 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर पेश किया था। लेकिन अब इसकी कीमत 9.98 लाख रुपये तक होगी। वहीं इसका मिड वैरिएंट 9.28 लाख रुपये में मिलेगा।
कैसे हैं फीचर्स
एमजी की नई कॉमेट इलेक्ट्रिक कार में कई खास फीचर्स को दिया गया है। कार के एक्सटीरियर में कनेक्टिड एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स दी गई हैं। इसके साथ ही इंटीरियर में एपल आईपॉड से प्रेरित स्टेयरिंग बटंस, 10.25 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्पीकर, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, ड्यूल कलर्ड इंटीरियर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो मिलते हैं।