
Met Gala 2023: मेट गाला 2023 का आगाज हो गया है। इस बार इस इवेंट में बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने डेब्यू किया है। मेट गाला में आलिया व्हाइट गाउन पहनकर पहुंची थीं और वह एंजेल से कम नहीं लग रही थी, वहीं आलिया ने भी अपने हिडन लुक की तस्वीर शेयर की है।
आलिया मेट गाला इवेंट में लगीं एंजेल
अपने मेट गाला डेब्यू के लिए, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ स्टार ने डिजाइनर प्रबल गुरुंग द्वारा मोतियों से सजाए गए खूबसूरत व्हाइट गाउन को कैरी किया था। फिलहाल आलिया की इवेंट से तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। आलिया ने अपने लुक को मैचिंग ग्लव्स और यूनिक ईयररिंग्स पहनकर कंपलीट किया था। हेयर स्टाइल की बात करें तो एक्ट्रेस मिडल पार्टिंग के साथ बेहद ग्लैमरस लग रही था।