
दिल्ली। मेट्रों में आपत्तिजनक हरकतें करने वालों को लेकर निगरानी बढ़ा दी गई है। वहीं हाल ही में जिस शख्स ने दिल्ली मेट्रो में बैठकर मास्टरबेट किया था, उसे दिल्ली पुलिस द्वारा वॉन्टेड घोषित कर दिया गया है। अब पुलिस उसको ढूंढकर उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की तैयारी कर रही है।
दिल्ली पुलिस ने अश्लील हरकत करने वाले शख्स के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। दिल्ली पुलिस का कहना है कि जो भी युवक के बारे में जानकारी देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी। पुलिस ने इसके लिए मोबाइल नंबर जारी कर दिया है, जिसके जरिए लोग शख्स की पहचान पुलिस को बता सकते हैं।
दिल्ली पुलिस ने हाल ही में एक ट्वीट में कहा, ”यह आदमी दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकत कर रहा था और अब वह एफआईआर नंबर 02/23 पीएस आईजीआईए मेट्रो में वांछित है। कृपया IGIA मेट्रो के SHO को 8750871326 या 1511 (कंट्रोल रूम) या 112 (पुलिस हेल्पलाइन) पर सूचित करें। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।