
बिजनेस डेस्क। LPG Price Today: 1 मई 2023 यानी मजदूर दिवस के दिन सरकार ने एलपीजी सिलेंडर (LPG Price) के दाम में भारी कटौती की है। इसके बाद कई शहरों में गैस सिलेंडर के दाम बदल गए हैं। हालांकि, सिर्फ कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम घटाए गए हैं। 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका रेट 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये है। नए रेट तेल कम्पनियों ने अपनी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं।
किस शहर में क्या है नया रेट
1 मई 2023 को कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर का रेट घटने के बाद पूरे देश में इसके दाम काम हो गए हैं। नई वाणिज्यिक गैस की कीमतें सोमवार, 1 मई से प्रभावी हैं। इस बार गैस सिलेंडर के दाम एक झटके में 171.50 रुपए कम हो गए हैं।