
Piyush Jain: कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन को कितना टैक्स चुकाना होगा इसका ब्योरा सामने आया है। कन्नौज और कानपुर के ठिकानों से 197 करोड़ रुपये कैश और कई किलो विदेशी सोना बरामद हुआ था, जिसके बाद से लगातार DGGI की टीमें इस बाबत अपनी इन्वेस्टिगेशन कर रहीं थीं।
इसके बाद ये बात निकलकर सामने आई है कि कन्नौज के इत्र कारोबारी पीयूष जैन और उनके 11 साथियों को टैक्स और जुर्माने के तौर पर 497 करोड़ रुपये चुकाने होंगे।
कानपुर में विशेष लोक अभियोजक अंबरीष टंडन की माने तो सभी पार्टियों को डीजीजीआई की अहमदाबाद यूनिट से नोटिस भेजा गया है। वहीं हाई कोर्ट के आदेश पर पीयूष जैन शनिवार को स्पेशल सीजेएम कोर्ट में व्यक्तिगत तौर पर हाजिर किया गया।