
iQOO Neo 8 Series: स्मार्टफोन कंपनी iQOO जल्द ही अपना नए स्मार्टफोन iQOO Neo 8 सीरीज की लॉन्च करने जा रहा है। लॉन्चिंग से पहले ही iQOO Neo 8 की डिटेल लीक हो गई है। आपको बता दें, iQOO Neo 8 सीरीज को 23 मई को चीन में लॉन्च किया जा रहा है। जिसके तहत iQOO Neo 8 और Neo 8 Pro फोन को एक साथ पेश किया जाएगा।
iQOO Neo 8 Series की लीक जानकारी
लीक जानकारी की मानें तो iQOO Neo 8 के दोनों हैडसेट में यूजर्स को कंपनी एक आयताकार कैमरा मॉड्यूल दे रही है। इन दोनों स्मार्टफोन्स को कंपनी ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ बाजार में उतारेगी। कंपनी अपने दोनों स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दे सकती है। इसी के साथ इन दोनों फोन्स के लाइनअप डिजाइन में भी बदलाव किया जा सकता है। लीक जानकारी में यह भी दावा किया जा रहा है कि, इस सीरीज के प्रो मॉडल के रियर में OIS सपोर्ट दिया जा सकता है। यूजर्स को इसके फ्रंट में एक पंचहोल सेल्फी कैमरा सेटअप मिल सकता है।
iQOO Neo 8 के स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी अपने अपकमिंग फोन iQOO Neo 8 में हाई 1.5K रिजॉल्यूशन सपोर्ट दे सकती है। इडिवाइस में यूजर्स को 6.78 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले मिल रहा है। जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इस फोन में वीवो की डेडिकेटेड V1+ इमेज चिप सपोर्ट दिया जा सकता है। वहीं iQOO Neo 8 के प्रो मॉडल में कंपनी डाइमेंसिटी 9200 प्लस चिपसेट का सपोर्ट दे सकती है।
यह स्मार्टफोन 16 GB रैम और 1 TB तक स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा iQOO Neo 8 को स्नैपड्रैगन 8 Gen 1 चिपसेट का सपोर्ट दिया जा सकता है। 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिल सकता है। इन दोनों हैंडसेट में कंपनी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की एक बड़ी बैटरी दे रही है । यह स्मार्टफोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग पर संचालित होंगे।
iQOO Neo 8 सीरीज के कलर
iQOO Neo 8 और Neo 8 Pro स्मार्टफोन को इंटरस्टेलर ब्लैक, फ्रॉस्ट ब्लू और डॉन व्हाइट तीन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है।