
इंडोनेशिया में एक पति अपने पत्नी के साथ रोमांस के दौरान इतना बेकाबू हो गया कि उसे सीधे अस्पताल जाना पड़ गया। इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सर्जरी केस रिपोर्ट्स (Journal Of Surgery Case Reports) में छपी खबर के अनुसार, पति पचास की उम्र में जवान कपल की तरह रोमांस करना चाहता था, लेकिन ऐसा करना उसके लिए खतरनाक साबित हुआ।
रोमांस करते समय प्राइवेट पार्ट का हुआ बुरा हाल
घटना इंडोनेशिया के जावा की है। खबर के अनुसार, रोमांस करने के दौरान शख्स के यूरेथा से खून निकलने लगा। इसके अलावा उसके प्राइवेट पार्ट में सूजन आ गई और वह बैगनी रंग का हो गया। यहां तक कि शख्स की जान पर बन आई। इसके बाद डॉक्टर ने तुरंत उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी की, जिससे उसकी जान बच पाई। होश में आने पर जब डॉक्टर्स ने उससे पूछा कि कैसे वह अस्पताल पहुंच गया तो उसने जो किस्सा सुनाया। इस किस्से को सुनकर लोगों के होश उड़ गए।
शख्स ने सुनाई हैरान करने वाली आप बीती
पति ने बताया कि अपनी पत्नी के साथ रोमांस करते हुए वह आउट ऑफ कंट्रोल हो गए थे। शायद इस दौरान उनका प्राइवेट पार्ट पत्नी के प्यूबिक बोन से टकरा गया था। फिर कुछ चटकने की आवाज आई और वह दर्द से छटपटा गए। शख्स के अनुसार, अस्पताल पहुंचते-पहुंचते उनकी हालत इतनी खराब हो गई थी कि उनका प्राइवेट पार्ट बुरी तरह सूज गया था। अब डॉक्टर्स ने उनके प्राइवेट पार्ट का ऊपरी हिस्सा हटा दिया है। ऐसा इसलिए किया गया, जिससे प्राइवेट पार्ट के अंदर के हिस्से का डैमेज रोका जा सके। बता दें कि मेडिकल जर्नल में ऐसे केस को दर्ज किया जाता है, जो मेडिकल क्षेत्र में काफी यूनिक होते हैं। इन केस की मदद से फ्यूचर मेंं ऐसी घटनाओं का तुरंत इलाज किया जा सके।