
Gram Panchayat Adhikari: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari) के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 मई 2023 से शुरु होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 जून 2023 है। इस भर्ती के माध्यम से विभाग कुल 1468 पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगा।
पद नाम- ग्राम पंचायत अधिकारी (Gram Panchayat Adhikari)
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान/बोर्ड/विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में 12वीं की परीक्षा पास की हो, साथ ही उम्मीदवार के पास कम्प्यूटर का CCC सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है, इसके अलावा उम्मीदवार ने PET-2022 परीक्षा भी पास की हो।
आयु सीमा- उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क- सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 25/- रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देने होंगे।
पदों की संख्या- पदों की कुल संख्या 1468 है।
महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरु होने की तिथि- 23 मई 2023
आवेदन करने की आखिरी तिथि- 12 जून 2023
कैसे करें आवेदन- इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार विभाग की आधिकारिक वेबसाइट http://upsssc.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।