
Girls Fight Video: सोशल मीडिया पर आज तक आपने ‘पापा की परियों’ के कई वीडियो (Viral Video) देखे होंगे। आलम ये है कि उनका वीडियो (Girls Fight Video) सोशल मीडिया पर छाया रहता है। इतना ही नहीं पापा की परियों (Papa Ki Pari Video) के वीडियो (Shocking Video) को लोग काफी पंसद करते हैं और जमकर चटकारे भी लेते हैं। लेकिन, इन दिनों पापा की परियों का एक झन्नाटेदार वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ‘लेडी डॉन’ बनी हुई नजर आ रही हैं। जिस तरह बीच सड़क परियां कोहराम मचा रही थीं उसे देखकर लोग हक्के-बक्के रह गए।
आज तक आपने कई लोगों को सड़क पर लड़ते हुए देखा होगा। लेकिन, इन ‘परियों’ ने तो गदर काट दिया है। वीडियो में आप देख सकते हैं किसी बात पर लड़कियों के बीच लड़ाई शुरू हो गई है। इसके बाद तो सारी हदें टूट जाती है। लड़कियां एक-दूसरे को बाल पकड़ कर खींचते हुए सड़क पर गिरा रही हैं। लात-घूसे बरसा रही हैं। आखिर में दो लड़कियां मिलकर एक लड़की को इस तरह मारती हैं कि देखकर किसी के भी होश उड़ जाए। नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे सड़क पर गैंगवार चल रहा हो। किसी ने इस पूरे मामले को कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।