Cannes 2023: 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर बड़े तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में यूक्रेन के झंडे के रंग में रंगी एक महिला ने खुद पर नकली ब्लड डाल लिया।
बता दें सुरक्षा कर्मचारियों द्वारा हटाए जाने से पहले फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक जस्ट फिलिपोट द्वारा फिल्म ‘एसाइड’ की स्क्रीनिंग के दौरान पलैस डेस फेस्टिवल की सीढ़ियों पर प्रदर्शनकारी ने ये काम किया।
इस महिला ने पीले और नीले रंग के कपड़े पहने हुए है। महिला पहले रेड कारपेट पर पहुंची और कैमरे की तरफ देखकर स्माइल की और फिर ऐसी हरकत की। सुरक्षा कर्मचारियों ने तुरंत उसे सीढ़ियों से नीचे उतारा और उसे वहां से हटा दिया।
बता दें कि पिछले डेढ़ साल से यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है। इस जंग ने यूक्रेन को भारी नुकसान हुआ था। इस महिला का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस वीडियो पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। इसी कड़ी में 76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज 16 मई से हुआ जोकि 27 मई तक चलेगा।