RoseMall365.fun
Telegram Group

बागेश्वर वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सिक्योरिटी, केंद्र ने दी मंजूरी

bageshwar baba

Bageshwar Dham: मशहूर कथावाचक बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है, केंद्र सरकार की तरफ से इसे मंजूरी मिल गई है। कुछ समय पहले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की भी धमकी मिली थी। वाई सिक्योरिटी में एक या दो कमांडो होते हैं। पुलिसकर्मियों सहित इस सुरक्षा घेरे में आठ जवान शामिल होते हैं।

Also Read -   दुनिया का सबसे जहरीला सांप 'इनलैंड ताइपन', एक बार काटने से ही हो सकती है 100 से ज्यादा लोगों की मौत

मिली थी जान से मारने की धमकी

बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले परिवार समेत जान से मारने की धमकी मिली थी। एक अमर सिंह नाम के शख्स ने धीरेंद्र शास्त्री के चाचा के बेटे को धमकीभरा फोन किया था। कॉलर ने कहा था, “धीरेंद्र शास्त्री की परिवार सहित तेरहवीं की तैयारी कर लो” इस फोन के बाद पुलिस ने FIR दर्ज कर ली।

Also Read -   शादी में दुल्हन ने लगाए पुशअप, वीडियो देखकर शर्मा गया दूल्हा, देखें