
Hero xpulse 200 4v: हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एंट्री लेवल एडवेंचर बाइक Hero xpulse 200 4v का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। इस धांसू बाइक की बुकिंग भी शुरू कर चुकी है। जून 2023 में इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी।
मिलेगा 200cc का धाकड़ इंजन
Hero xpulse 200 4v में सिंगल सिलेंडर 200 cc इंजन दिया गया है। यह इंजन 18.83 BHP की पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन दिया गया है।
शुरूआती कीमत 1.43 लाख रुपये

Hero xpulse 200 4v में दो वेरिएंट मिलेंगे। बाजार में यह बाइक शुरूआती कीमत 1,43,516 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी। इसका टॉप मॉडल शुरूआती कीमत 1,50,891 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलेगा।
ऑफ रोडिंग के लिए अलग मोड
XPulse 200 4V में नया फीचर है 3 मोड ABS. इसमें रोड, ऑफ-रोडिंग और रैली तीन मोड दिए गए हैं। इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नेविगेशन, LED हेडलैंप, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट समेत सभी एडवांस फीचर मिलेंगे।