
लखनऊ। बुलंदशहर नगर के नुमाइश मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उनकी सरकार ने 54 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत यूपी में आवास देने का काम किया, 2.61 करोड़ गरीबों के घरों में शौचालय बनवाए, 1.75 करोड़ गरीबों को उज्जवला गैस कनेक्शन निःशुल्क उपलब्ध कराए गए। अब उत्तर प्रदेश सरकार दीपावली और होली पर भी फ्री गैस सिलेंडर देने की व्यवस्था बनाने जा रही है।
उन्होने कहा कि 1.55 करोड़ गरीबों को यूपी में फ्री बिजली देने का काम किया और एक लाख 21 हजार गांवों में विद्युतीकरण कराने का काम किया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रदेश में अपराधों का स्तर काफी गिरा है। चारों ओर शांति ही शांति है। भू माफिया फिरौती वसूल करने वाली अब लोगों को अनावश्यक परेशान नहीं कर रहे, इसीलिए उत्तर प्रदेश में 35 लाख करोड़ का निवेश आगामी कुछ दिनों में आने की प्रबल संभावना है जिसके तहत एक लाख युवाओं को नौकरी उपलब्ध होगी।