
सीएम योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ जनहित में संचालित योजनाओं की प्रगति को लेकर बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि, प्रदेश के किसी भी जनपद में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड/रिक्शा स्टैंड संचालित नहीं होना चाहिए।
ऐसे स्टैंड अवैध वसूली होने को बढ़ावा देते हैं। यह वसूली समाज विरोधी कार्यों में उपयोग होती है। जहां कहीं भी ऐसी गतिविधियां संचालित हो रही हों, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए। साथ ही कहा कि, टैक्सी स्टैंड के लिए ठेकेदार स्थान निर्धारित करें। शहरों में ई-रिक्शा के लिए रूट तय किया जाना जरूरी है।
तहसीलों की कार्यप्रणाल में सुधार की जरूरत
इस दौरान मुख्यमंत्री ने तहसीलों की कार्यप्रणाली में बड़े सुधार की आवश्यकता बताया है। उन्होंने कहा कि, शिकायतों/समस्याओं का निस्तारण एक समय-सीमा के भीतर होना चाहिए।