
Chandra Grahan 2023 : आज चंद्र ग्रहण है, ये भारत में प्रभावी नहीं है। ये ग्रहण यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, अंटार्कटिका, प्रशांत अटलांटिक और हिंद महासागर के लोगों को नजर आएगा, लेकिन भारत मे लोग इस ग्रहण को ऑन लाइन देख सकते हैं।
आपको बता दें कि चंद्र ग्रहण का लाइव प्रसारण TimeandDate.com के YouTube चैनल पर देख सकते हैं। इसके अलावा अमेरिकी एजेंसी नासा भी अपने Twitter अकाउंट पर चंद्र ग्रहण का लाइव प्रसारण करेगा।
ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे
यहां आपको एक खास बात और बता दें कि TimeandDate.com का दावा है कि चंद्रग्रहण भारत के कुछ इलाकों में नजर भी आ सकता है, हालांकि ज्योतिषियों ने इस बात से सीधे इंकार किया है। ग्रहण पांच मई को रात 08: 45 PM से शुरू होकर देर रात 6 मई को 1.00 बजे समाप्त होगा, यानी कि इस ग्रहण की अवधि लगभग 4 घंटे 15 मिनट की है।
ग्रहण पर भद्रा का भी साया रहेगा
ज्योतिष के अनुसार इस ग्रहण पर भद्रा का भी साया रहेगा इसलिए इस ग्रहण के दोष के बचने के लिए लोगों को गरीबों को दान करना चाहिए और भूखों को भोजन कराना चाहिए। वैसे भी ये काम पूर्णिमा के दिन करने से इंसान के सारे कष्टों का अंत होता है और ग्रहण तो पूर्णिमा के दिन ही लग रहा है इसलिए इस दिन जरूर लोगों को दान-पुण्य करना चाहिए।