
Bhabhi Dance Video: वायरल डेस्क। शादी की सीज़न आते ही लोग न जाने क्यों पागल से हो जाते हैं। सजना-संवरना, जमकर खाना और जी भरकर डांस करते हैं। अब एक भाभी को ही ले लीजिए जिन्हे देखते ही अंदाज़ लग जा रहा था, कि उनका शादी में आने के पीछे असल मकसद क्या है। भाभी के डांस का वीडियो मात्र कुछ सेंकेंड का ही है, लेकिन कुछ ही दिन के अंदर इसे देखने वालों की तादात 80 हज़ार से उपर पहुंच गई।
इसी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि भाभी के डांस मूव्ज़ ने अपना कमाल आखिर दिखा ही दिया। वीडियो में दिख रहा है कि कई मेहमान एक जगह इकट्ठा हुए और बस सभी गाना बजने के इंतजार में थे। लेकिन सबसे ज्यादा बैचैनी नीली साड़ी वाली भाभी को ही थी। बालों में गुलाब के फूल लगाकर भाभी की ऐसे खड़ी थी मानों एक बार जो किसी ने नाचने को कह दिया तो तुंरत अंदर का डांसर जागृत हो उठेगा।