
Vodafone-Idea ने अपने दो प्रीपेड प्लान में बदलाव कर दिया है। दरअसल, कंपनी ने चुपके से अपने 99 रुपये और 128 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी कम कर दी है। टेलीकॉम टॉक की रिपोर्ट के अनुसार टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर ने इन दोनों प्लान की वैलिडिटी को 13 दिन तक कम कर दिया है।
99 रुपये वाला प्लान
कंपनी ने VI 99 रुपये के प्लान को 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया था। लेकिन, अब वैधता में कटौती के बाद इस रिचार्ज में सिर्फ 15 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है। हालांकि, इसके अलावा प्लान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है। प्रीपेड प्लान में पहले की तरह ही ग्राहकों को 200MB डाटा और 99 रुपये का टॉकटाइम दिया जा रहा है। इसके अलावा प्लान किसी भी एसएमएस बेनिफिट्स नहीं मिलता है।
128 रुपये वाला प्लान
Vi के 128 रुपये वाला प्रीपेड प्लान को कंपनी ने 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया था। लेकिन, अब वैधता कटौती के बाद इसमें 18 दिनों की वैलिडिटी मिल रहा ही। इसके अलावा अन्य लाभ भी 99 रुपये के प्रीपेड प्लान की तरह पहले जैसे हैं। प्लान में 10 स्थानीय ऑन-नेट नाइट मिनट मिलता है। इस प्लान के साथ कॉल के लिए यूजर्स को 2.5 पैसे प्रति सेकेंड का भुगतान करना होगा।
रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल 128 रुपये के प्लान की वैलिडिटी में बदलाव फिलहाल सिर्फ मुंबई में लागू है। लेकिन, Vi जल्द ही अन्य क्षेत्रों में बदलावों का विस्तार कर सकती है। इसके अलावा आपको बता दें कि Vodafone-Idea ने अपने ग्राहकों को 6GB फ्री डाटा ऑफर करना शुरू कर दिया है। इसके लिए यूजर्स को Vi ऐप के जरिए हंगामा गोल्ड ट्रायल मेंबरशिप लेना पड़ेगा, जिसकी कीमत तीन महीने के लिए 108 रुपये है।