
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम एक के बाद एक कीर्तिमान गढ़ते जा रहे हैं। शुक्रवार को कराची में खेले जा रहे चौथे वनडे मुकाबले में उन्होंने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। बाबर आजम सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बन गए। उन्होंने 19 रन बनाते ही दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज हाशिम अमला का रिकॉर्ड तोड़ डाला। अमला ने अपने शानदार वनडे करियर के दौरान 101 पारियों में ये रिकॉर्ड बनाया था। बाबर 96वीं पारी तक 4981 रन बना चुके थे। उन्होंने 97वीं पारी में 19 रन जड़ते ही इतिहास रच दिया।
विव रिचर्ड्स और विराट कोहली ने 114वीं पारी में बनाए थे 5 हजार रन
सबसे तेज 5 हजार रन बनाने के मामले में वेस्ट इंडीज के दिग्गज विवियन रिचर्ड्स हाशिम के बाद दूसरे स्थान पर काबिज थे। उन्होंने 114वीं पारी में ये रिकॉर्ड बनाया था। वहीं भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली ने भी 114वीं पारी में 5 हजार रन बनाए थे। बाबर ने इस सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया।
सबसे कम पारियों में 5000 वनडे रन
97 – बाबर आजम*
101 – हाशिम अमला
114 – विव रिचर्ड्स
114 – विराट कोहली
115 – डेविड वॉर्नर
बाबर आजम ने जड़ा 18वां शतक
बाबर ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने 117 गेंदों में 10 चौके ठोक 107 रनों की शानदार पारी खेली। ये उनके करियर का 18वां शतक रहा। बाबर पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक जड़ने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं। सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड सईद अनवर के नाम दर्ज है, जिन्होंने 20 सेंचुरी जमाई थीं।
मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लगातार दूसरे मैच में फखर जमां का बल्ला नहीं चल पाया और वे महज 14 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शान मसूद ने 44 रन बनाए। पाकिस्तान ने इस मैच में इमाम उल हक, नसीम शाह और शादाब खान को आराम दिया है। उनकी जगह मिडल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद हारिस और उसामा मीर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया।