
सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर यूजर्स के होश उड़ गए हैं। दरअसल ये जनाब सांड की सवारी कर रहे थे और उसे आधी रात घोड़े की तरह शहर की सड़कों पर दौड़ा रहे थे।
एक बंदा सांड पर बैठकर सड़क पर निकलता है। वो कैलाशपति नाथ की जय बोलते हुए साँड़ को इस तरह दौड़ाता है जैसे किसी घोड़े पर बैठा हो। यह नजारा देख आस-पास खड़े लोग हैरान रह जाते हैं। कुछ दूर जाने के बाद वो बैल को लेकर किसी गली में मुड़ जाता है।