
कन्नौज जिले के तालग्राम थाना क्षेत्र के मछरया में शादी की दूसरी ही रात दूल्हे ने कमरे का दरवाजा बंद कर दुल्हन की चुनरी से फांसी लगाकर जान दे दी। दुल्हन ने जब पति को फांसी के फंदे पर लटके देखा तो उसकी चीख निकल गई।
चीखने चिल्लाने पर परिजन ने आनन-फानन में दरवाजा तोड़कर युवक को नीचे उतारा और पास क अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।