
UP Loudspeakers: उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के बाद धर्म स्थलों से लाउडस्पीकर उतारने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। कल राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में कुछ मस्जिदों से पुलिस ने लाउडस्पीकर उतरवाए हैं। मस्जिदों में जाकर वहां के लोगों से बात करके जो लाउडस्पीकर बाहर की तरफ लगे थे उनको उतरवाया गया हैं।
इसके साथ ही यह भी कहा गया की जो अंदर लाउडस्पीकर लगे हैं, उनकी आवाज मानक के अनुसार ही रखी जाए। डीसीपी वेस्ट राहुल राज ने कहा यह कार्रवाई समान रूप से सभी धर्मों के धर्म स्थल पर की जा रही है। धर्मगुरुओं से भी संवाद स्थापित किया जा रहा है। धर्म स्थल पर लोग सहयोग कर रहे हैं। फिलहाल 30 मई तक यह कार्रवाई अभियान जारी रहेगा।