
आम आदमी पार्टी के दिग्गज नेता राघव चड्ढा और बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की शनिवार की रात सगाई हुई है। कई हफ्तों से राघव और परिणीति का खबरें सुर्खियों में बनी हुई हैं।
इस सगाई समारोह में करीब 150 लोगों को बुलाया गया है। यह दिन राघव और परिणीति के लिए काफी स्पेशल रहा है। लेकिन सगाई से पहले AAP नेता राघव चड्ढा ने एक ट्वीट किया है। ट्वीट से यह साफ-साफ पता चल रहा है कि सगाई से पहले राघव की खुशी डबल हो गई है।