बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज जल्द मां बनने वाली हैं। उसके बाद से वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती रहती हैं। अब हाल ही में इलियाना ने दो मिरर सेल्फी शेयर की हैं, जिसमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है।
वायरल हुईं इलियाना की फोटोज
इस फोटो में इलियाना ब्लैक क्रॉप टॉप और मैचिंग पैंट पहने हुए नजर आ रही हैं। पहली फोटो में वो मिरर की तरफ मुंह करके सेल्फी लेती हैं, जबकि दूसरी फोटो में इलियाना अपना बेबी बंप पर हाथ रखकर उसे फ्लॉन्ट करती हुई दिखाई दे रही हैं।
इलियाना ने इन फोटोज को शेयर कर लिखा, ‘यह सबके बारे में है’। वहीं दूसरी फोटो में उन्होंने लिखा, ‘एंजल्स’। अब इलियाना की इन फोटोज को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और यह सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल भी हो रही हैं।