
गैजेट डेस्क। अगर आप भी दमदार फीचर्स से लैस और कम बजट में स्मार्टवॉच ढूंढ रहे हैं, तो आपके लिए ये खबर काफी मददगार साबित हो सकती है। हम आपको ऐसे ही कुछ स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपने बजट में तगड़े फीचर्स के साथ ले सकते हैं। इन स्मार्टवॉच को आप इजली ऑनलाइन साइट से ऑर्डर कर सकते हैं। जो आपको कई ऑफर्स के साथ 3000 रुपये में मिल सकता है।
Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्टवॉच
तो सबसे पहले बात करते हैं Fire-Boltt Ninja 3 स्मार्टवॉच की जिसकी MRP 9,999 रुपये है। घबराइए नहीं, इस स्मार्टवॉच को अगर आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदते हैं, तो आपको इसपर 87% तक का डिस्काउंट मिल सकता है। जिसके बाद इसकी कीमत महज 1,299 रुपये हो जाएगी। यह स्मार्टवॉच आपको शानदार डिजाइन के साथ कई तगड़े फीचर से लैस मिल रहे हैं।
RD X-12 स्मार्टवॉच
इसके बाद बात करते हैं RD X-12 स्मार्टवॉच की जिसकी MRP 2,499 रुपये है, लेकिन आप इसे ऑनलाइन अमेजन से 28 % डिस्काउंट के साथ मात्र 1,799 रुपये ले सकते हैं। जिसमें आपको एक शानदार डिजाइन के साथ दमदार फीचर्स मिल रहे हैं।
Boat Xtend/Xtend RTL स्मार्टवॉच
इस स्मार्टवॉच की MRP 7,999 रुपये है, जिसे आप अमेजन से 65 % डिस्काउंट के साथ मात्र 2,799 रुपये में ले सकते हैं। इस स्मार्टवॉच में यूजर्स को 1.69 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। जिसमें इन-बिल्ट एलेक्सा फीचर को भी शामिल किया गया है। बोट का यह स्मार्टवॉच मल्टीपल वॉच फेसेज, स्ट्रेस मॉनिटर, हर्ट मॉनिटर, 14 स्पोर्ट्स मोड के साथ इसमें आपको 7 दिनों का बैटरी बैकअप भी मिल रहा है।
Noise Pulse 2 Max Advanced स्मार्टवॉच
इस स्मार्टवॉच की MRP 5,999 रुपये है, जिसे आप अमेजन से 67 % डिस्काउंट के साथ केवल 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इस वॉच में आपको 1.85 इंच का डिस्प्ले मिल रहा है। इसके अलाव कंपनी ने इसमें हेल्थ फीचर्स के साथ 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड भी दे रही है। यह स्मार्टवॉच आपको ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ मिल रहा है।