
दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़का सीट पर ही मास्टरबेट करता दिखाई दे रहा है। लोग यह देखकर दंग रह गए कि बगल में एक युवक और एक युवती बैठे हुए थे। वे असहज महसूस करने लगे। आसपास भी लोग थे। सामने वाले शख्स ने वीडियो शूट किया। अब सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
अश्लील हरकतों पर कैसे लगेगी लगाम
दिल्ली मेट्रो में अश्लील हरकते करने वालों ने आम यात्रियों का सफर करना मुहाल कर दिया है। आजकल आए दिन मेट्रो के ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं, जो हर सामान्य व्यक्ति को शर्मसार कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि तमाम इंतजामों के बावजूद डीएमआरसी, सीआईएसएफ और दिल्ली पुलिस ऐसी हरकतों पर रोक नहीं लगा पा रहे हैं और न ही इसके खिलाफ कोई एक्शन ले रहे हैं।
इस वीडियो को ट्विटर पर टैग करते हुए लोग DMRC से भी कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस पर डीएमआरसी ने बयान जारी करते हुए कहा था कि हम यात्रियों से मेट्रो में यात्रा करते समय जिम्मेदारी से व्यवहार करने का अनुरोध करते हैं यदि अन्य यात्री इस तरह के आपत्तिजनक व्यवहार को देखते हैं, तो उन्हें कॉरिडोर, स्टेशन, टाइम आदि का विवरण देते हुए तुरंत DMRC हेल्पलाइन पर मामले की सूचना देनी चाहिए।
इस मामले में पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए आईपीसी की धारा 294 के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि अभी तक आरोपी युवक पुलिस की पकड़ से बाहर है।