
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला ने थाने में जमकर बवाल कर दिया। थाने में दो शादी करने की बात कहने लगी। मामला कुछ यूं है कि पहले उसकी शादी एक शख्स के साथ हो चुकी होती है, फिर थाने में जाकर वह अपने आशिक से शादी के कहने लगती है। जब घरवाले और पुलिस वाले उसे समझाने लगते हैं तो वह काफी हंगामा करने लगती है और कहती है ‘दो शादी करेंगे, दो शादी’। इस दौरान वह एक महिला कांस्टेबल का मोबाइल भी पटक देती है। इन दिनों यह वीडियो काफी चर्चा में भी है।