
विशाल, मेरी शादी 26 अप्रैल को है। मुझे भगा कर ले जाना। तुम्हारी कुसुम। इस पैगाम के बारे में शायद ही कोई नहीं जानता होगा। ऐसा पैगाम जो एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए लिखा होगा। ये वही मैसेज है, जो आज से एक साल पहले जमकर वायरल हुआ था। कुसुम का ये नोट विशाल तक पहुंचा या ना पहुंचा हो, लेकिन सोशल मीडिया के कोने-कोने तक जरूर पहुंच गया।
‘दो प्यार करने वालों को मिलाना है’
ऐसे में लोगों ने इस नोट की तस्वीरें बड़ी संभाल कर रख लीं। क्या पता वो विशाल की गर्लफ्रेंड की जबरन शादी होने से रोक पाएं। इसके बाद ट्विटर पर मैसेज की बरसात होने लगी। लोग पोस्ट शेयर करने लगे। एक यूजर ने कहा कि किसी भी तरह 26 अप्रैल के पहले ये मैसेज विशाल तक पहुंचना चाहिए। दो प्यार करने वालों को मिलाना है।
विशाल का जवाब हुआ वायरल
अब विशाल-कुसुम की लव स्टोरी सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है। 10 रुपये के इस नोट पर लिखी ये कुसुम की रिक्वेस्ट पर लोग जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। इसके बाद एक और 10 रुपये का नोट जबरद्स्त तरीके से वायरल होने लगा। जिसमें लिखा था कि कुसुम मुझे तुम्हारे मैसेज मिल गया है। मैं आऊंगा और तुम्हे ले जाऊंगा। तुम्हारा विशाल।