
IPL 2023: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 200 रन लगा दिए। जवाब में आरसीबी की टीम 8 विकेट खोकर सिर्फ 179 रन बना पाई।
आरसीबी का ये खिलाड़ी हो रहा ट्रोल
आरसीबी की हार के लिए टीम के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जिम्मेदार माना जा रहा है। दरअसल कार्तिक से जिस मैच फिनिशिंग पारी की उम्मीद की जा रही थी, वो उसे खेलने में एक बार फिर से नाकाम रहे।
उन्होंने 18 गेंदों पर 22 रनों की एक धीमी पारी खेली। कार्तिक की फॉर्म इस पूरे सीजन ही खराब रही है। जिसके चलते उन्हें कई बार ट्रोल किया जा चुका है। इस बार तो क्रिकेट फैंस ने कार्तिक को रिटायरमेंट लेने तक की सलाह दे दी है।