RoseMall365.fun
Telegram Group

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर भाषण के दौरान फेंका गया बम, घटना का वीडियो का सामने

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर भाषण के दौरान फेंका गया बम

जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा पर जानलेवा हमले की खबरें हैं। बताया गया है कि वाकायामा शहर में भाषण के दौरान उन पर एक व्यक्ति ने पाइप बम फेंक दिया था। हालांकि, जब तक यह बम फटता, पीएम किशिदा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बताया गया है कि जहां किशिदा का भाषण होना था, वहां से उन्हें निकाले जाने के ठीक बाद ही बड़ा धमाका सुना गया।

Also Read -   कौन है Mario Molina, जिन्होंने ओजोन में छेद का लगाया था पता

घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम किशिदा का भाषण सुनने आए लोगों को इस घटना के बाद इधर-उधर भागते देखा जा सकता है। इस दौरान पुलिसवालों को भी एक व्यक्ति को जमीन पर गिराकर उस पर काबू पाते भी देखा गया। बताया गया है कि घटना में पीएम को कोई चोट नहीं आई है। वे एक कार्यक्रम में अपनी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में भाषण देने आए थे।

Also Read -   शादी से पहले शारिरिक संबंध बनाना पड़ सकता है महंगा, होगी 1 साल की जेल, यहां की सरकार बनाने जा रही ये नया कानून