हिंदू धर्म में वास्तु शास्त्र का बहुत महत्व माना गया है। इसीलिए ज्यादातर परिवारों में हर काम वास्तु को देखकर ही किया जाता है। वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि वास्तु दोष लगने पर इंसान की आमदनी कम होने लगती है वहीं दूसरी ओर खर्चे काफी बढ़ जाते हैं।
ऐसे में इंसान परेशान होने लगता है। जिससे परिवार में कलह की स्थिति पैदा हो जाती है और पति-पत्नी के बीच अनबन होने लगती है। यही नहीं परिवार के सदस्यों के विचारों में भी विरोधाभास पैदा हो जाता है। इसके जरूरी है कि हर किसी को वास्तु दोष का ख्याल रखना चाहिए। अगर वास्तु दोष की वजह से आपकी तरक्की रुक गई है तो आप कुछ उपाय अपना सकते हैं। जिससे आपका करियर और कारोबार दोनों ही चल पड़ेंगे।
वास्तु दोष लगने पर अपनाएं ये उपाय
वास्तु के जानकारों का कहना है कि अगर किसी पर वास्तु दोष लग जाए तो उसे काले रंग के कपड़े ऑफिस में पहनकर नहीं जाना चाहिए। क्योंकि काले कपड़े पहनने से नकारात्मक ऊर्जा का आगमन होता है। करियर और कारोबार में उतार-चढाव पैदा हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि काले रंग के कपड़ों से दूरी बना लें। इसके लिए ऑफिस में सीट उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर रखनी चाहिए।
स्टडी रूप और ऑफिस की सफाई का रखें ध्यान
इसके अलावा जरूरी है कि आप घर में जहां पढ़ाई करते हैं या जिस ऑफिस में काम करते हैं वहां की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इससे वास्तु दोष दूर हो जाता है। अगर आप साफ-सफाई का ध्यान नहीं रखते हैं, तो नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है और आपकी तरक्की रुक जाती है।
कपूर जलाने से दूर होता है वास्तु दोष
अगर आपको करियर और कारोबार में सफलता नहीं मिल रही है, तो घर या ऑफिस में कपूर जरूर जलाएं। अगर आप चाहे तो लौंग के साथ कपूर जला सकते हैं। इस उपाय को करने से वास्तु दोष दूर होता है। जिससे करियर और कारोबार में सफलता अवश्य मिलती है।