Telegram Group

उर्फी जावेद ने न्यूड इनरवियर लपेटकर दिए Hot पोज, लुक देखकर खुला रह जाएगा मुँह

उर्फ़ी जावेद ने न्यूड इनरवियर लपेटकर दिए Hot पोज, लुक देखकर खुला रह जाएगा मुँह

उर्फी जावेद ने हाल ही में अपने नए लुक से इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा दिया है। फैशन आइकन बन चुकीं अदाकारा उर्फी जावेद का हर लुक फैंस के बीच खलबली मचाता है। हर बार अदाकारा अपने यूनिक फैशन सेंस से लोगों को हैरान कर देती हैं। अदाकारा उर्फी जावेद ने अब एक बार फिर कुछ ऐसा ही किया है। हाल ही में अदाकारा उर्फी जावेद मुंबई में स्पॉट हुईं। जहां अदाकारा ग्रीन कलर की वायर्स को बदन पर लपेटकर दिखीं। इस ट्रांसपेरेंट ड्रेस के साथ अदाकारा ने न्यूड कलर के इनरवियर पहना था। जिसकी तस्वीरें आते ही वायरल हो गईं।

Also Read -   Akshra Singh Video: अक्षरा सिंह के साथ शख्स ने स्टेज पर की बदतमीजी, स्टेज पर चढ़कर उनके ऊपर की…

अदाकारा उर्फी जावेद ने हाल ही में ग्रीन कलर की वायर अपने बदन पर लपेटी है। जिसे देख अदाकारा के नए लुक को लेकर फिर चर्चा छिड़ गई।अदाकारा उर्फी जावेद का ये नया लुक भी लोगों के होश उड़ाता दिख रहा है। इस लुक को देख हर कोई दंग रह गया। एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्फी जावेद के इस नए लुक के खूब चर्चे हो रहे हैं। जिसे देख फैंस तरह-तरह की बातें करते दिखे।

Also Read -   Akshara Singh: अक्षरा सिंह का MMS लीक होने के बाद अब एक और वीडियो तेजी से हो रहा वायरल