लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई। यह धमकी यूपी 112 के व्हाट्सएप नंबर पर मैसेज भेज कर दी गई थी। धमकी भरा मैसेज मिलते ही यूपी 112 में हड़कंप मच गया। इसके बाद सोमवार को ऑपरेशन कमांडर ने धमकी देने वाले के मोबाइल नम्बर के आधार पर सुशांत गोल्फ सिटी थाने में एफआईआर दर्ज करायी. इसकी जानकारी आलाधिकारियों को भी दी गई। धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद पुलिस, प्रशासन और खूफिया विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है।
सीएम योगी को जान से मारने की धमकी को लेकर सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर शैलेन्द्र गिरी ने कहा कि 23 अप्रैल को शाम 8:22 मिनट पर यूपी 112 के व्हाटसएप नम्बर पर सीएम योगी को धमकाने का मैसेज आया। मैसेज में लिखा था कि जल्दी ही योगी को जान से मार दिया जायेगा। इसके साथ ही अभद्र टिप्पणी की गई थी।
इसके बाद आपरेशन कमांडर इंस्पेक्टर सहेन्द्र कुमार ने थाने में शिकायती पत्र दिया था, उन्होंने बताया कि धमकी देने वाले को ट्रेस कर लिया है, उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं यूपी 112 के इंस्पेक्टर ने धमकी की जानकारी यूपी पुलिस के आलाधिकारियों के साथ ही यूपी एटीएस को भी दी थी।