UP Board Results 2023: विश्व के सबसे बड़े शिक्षा बोर्ड यानी यूपी बोर्ड (UP Baord) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के नतीजे 27 अप्रैल से पहले जारी कर दिए जाएंगे।
करीब 50 लाख छात्र-छात्राओं को नतीजों का बेसब्री से इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी (Gulab Devi) ने बताया की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का काम पूरा हो चुका है। अब रिजल्ट तैयार करने का काम चल रहा हैं।
शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने इस दौरान उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग बनाने के फैसले पर भी बात की हैं। उन्होंने कहा कि बेसिक, माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक शिक्षा सभी का एक आयोग बनेगा, जिसके आधार पर योग्य शिक्षक नियुक्त किए जाएंगे।
जिससे पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कमी या बाधा ना आए। इसमें जो नियम बनाए जाएंगे वह इस प्रकार से बनाए जाएंगे कि चाहे कोई अनुसूचित जाति का हो, पिछड़ी जाति का, सामान्य वर्ग का या अल्पसंख्यक सभी को नियमानुसार वरीयता होगी और अधिकार मिलेंगे।