जीजा से शादी करने के लिए साली जिद्द पर अड़ गई और वह कह रही थी कि मैं तुमसे प्यार करती हूं। मुझे अपना लो। जीजा के इनकार करने पर साली ने दीवार से टकराकर अपना सिर भी फोड़ ली। फिर, बोली अब तो डालो मांग में सिंदूर। मामला मुजफ्फरपुर जंक्शन का है।
यहां करीब आधे घंटे तक प्लेटफार्म संख्या 1 पर हाई वोल्टेज ड्रामा चला हैं। जीजा डर से अपने परिजनों को कॉल कर मामले की जानकारी दी हैं। लेकिन, पागल साली मानने को तैयार नहीं थी। इसी दौरान यात्रियों की भी भिड़ जुटने लगी। लोगों ने मामले की जानकारी जीआरपी को दिया। इसी बीच लड़की और लड़के के परिजन मौके पर पहुंच गए। जीआरपी के पहुंचने से पहले दोनो को अपने साथ लेकर निकल गए। मौके पर पहुंची जीआरपी ने लोगो से मामले की जानकारी ली।
शादी करने की जिद पर अड़ी थी
शुक्रवार को वह बाहर जाने के लिए निकले थे। उनके पीछे पीछे बहन भी मुजफ्फरपुर पहुंच गई। उनको जंक्शन पर पकड़ ली। उनके साथ शादी करने की जिद्द करने लगी। उन्होंने उसे लौटने के लिए बोले। लेकिन वह नही मानी। इसके बाद उन्होंने कॉल कर परिजनों को सूचना दिया। इस पर वह आग बबूला हो गई। जंक्शन पर ड्रामा करने लगी। शादी से इनकार करने पर दीवार में सिर टकराकर सिर फोड़ ली।
इसको लेकर खून निकलने लगा। इसके बाद वह बोली कि अब मांग में सिंदूर डाल दो। सिंदूर नहीं डालोगे तो जान दे देंगे। इस बीच परिजन पहुंच गए। दोनों को अपने अपने साथ ले गए।