
Redmi Note 12R Pro Launched : अगर आप भी अपना स्मार्टफोन बदलकर नया लेने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। दरअसल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी रेडमी अपने नोट 12 सीरीज के Redmi Note 12R Pro को लॉन्च करने की तारीख का खुलासा कर दिया है।
कंपनी अपने अपकमिंग इस डिवाइस को 29 अप्रैल 2023 को सबसे पहले चीन में लॉन्च कर रही है। इस फोन में कंपनी ने कई अपडेटेड फीचर्स को भी शामिल किया है।
Redmi Note 12R Pro के फीचर
इस स्मार्टफोन के शेयर किए गए फोटो से पता चलता है कि note 12R Pro में कंपनी 12GB रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ एक OLED पैनल भी दे रही है। इससे पहले कंपनी अपने Note 12 सीरीज के सभी स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दे चुकी है। इसलिए इस अपकमिंग फोन में भी 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले के मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
सामने आई तस्वीर में फोन के कैमरा मॉड्यूट पर आप साफ तौर पर 5G शब्द लिखा हुआ देख सकते हैं, जिससे यह साफ हो गया है कि यह 5G हैंडसेट होगा। वहीं इसके कैमरे की बात करें तो आपको इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा 8 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा अल्ट्रा-वाइड एंगल यूनिट के साथ मिल सकता है। हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक तौर पर जानकारी सामने नहीं आई है।
Redmi Note 12R Pro के कलर
यह स्मार्टफोन आपको व्हाइट, ब्लैक और गोल्डेन तीन कलर ऑप्शन के साथ मिलेगा। आपको इस फोन का पावर और वॉल्यूम बटन इसके राइट साइड में मिल रहा है। खास बात यह है कि यह हैंडसेट साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर से लैस होगा।
Redmi Note 12R Pro की कीमत
Redmi Note 12R Pro को चीन में CNY 1,500 यानि कि, लगभग 18,000 रुपये शुरूआती कीमत के साथ लॉन्च किए जानें की संभावना जताई जा रही है। कंपनी की ओर से अभी तक इसके कीमत को लेकर किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया गया है।