RoseMall365.fun
Telegram Group

कब्रिस्तान में चीख सुनते ही उल्टे पांव भागी पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

n49068282016816515622582ca9acab38848eb7ea9d7250f4624f043820adebe4c95eb246b85790c35df72a

सोशल मीडिया पर रोजाना कई फनी और रोमांच से भरे वीडियो सामने आते रहते हैं। जिन्हें देखना यूजर्स काफी पसंद करते हैं। ऐसे में यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होते हैं।

हाल ही में एक डरावना और फनी वीडियो सामने आया है। जिसे देख यूजर्स अपनी हंसी को काबू में नहीं रख पा रहे हैं। वीडियो में पुलिस वालों को कब्रिस्तान में चीख सुनकर उल्टे पांव भागते देखा जा रहा है।

दरअसल, पुलिस को अक्सर अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए कई खतरनाक जगहों पर भी जाना पड़ता है। जहां वह काफी बहादुरी से लड़ते हुए अपराधियों को गिरफ्तार करते नजर आते हैं। अगर हम कहें कि पुलिस को भी डर लगता है, तो इस बात पर किसी को भी यकीन कर पाना काफी मुश्किल होता है। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें पुलिस को डर के कारण वापस भागते देखा जा रहा है।

Also Read -   शादी के स्टेज पर आपस मे हाथापाई करने लगे दूल्हा दुल्हन, वीडियो देखकर कहोगें, हुआ गलत

कब्रिस्तान में डरे पुलिसकर्मी

सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहे इस वीडियो में दो पुलिसकर्मियों को कब्रिस्तान में किसी के होने की सूचना मिलने पर उसकी तलाश करते देखा जा रहा है। रात का समय होने के कारण पुलिसकर्मी टॉर्च की लाइट में सर्च करते नजर आ रहे हैं। तभी कब्रिस्तान के बीच एक जोरदार चीख को सुनते ही दोनों पुलिसक्रमी डर के कारण अपनी जान बचाकर भागते नजर आ रहे हैं। वीडियो को देख यूजर्स की हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही है।

Also Read -   महिला ने पकड़ा खतरनाक सांप, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

वीडियो देख यूजर्स दंग

वीडियो को सोशल मीडिये के कई प्लेटफॉर्म से पोस्ट किया गया है। इस वीडियो को ट्विटर पर @TheFigen_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।