
The Kerala Story Trailer : अदा शर्मा की नई फिल्म The Kerala Story का Trailer रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर कई लोगो को चुभ सकता है। फिल्म की कहानी धर्मातरण और आतंकवाद जैसे नेशनल मुद्दे पर आधारित है।
ट्रेलर की शुरुआत एक हंसते-खेलते परिवार होती है लेकिन जैसे ट्रेलर आगे बढ़ता है फिल्म की कहानी एक नया मोड़ ले लेती है। शालिनी उन्नीकृष्णन नाम की एक लड़की कैसे हिंदू से मुस्लिम बन जाती है। फिर से उसे आतंकवाद में धकेलने का प्रयास किया जाता है।
ट्रेलर में अदा शर्मा कि अदा आपके रोंगटे खड़े कर देगी। serious issue पर बनी ये फिल्म आपको अंदर से झकझोर देगी। ट्रेलर को ज्यादा Authentic बनाने के लिए केरल के पूर्व सीएम वी एस अचुतानंदन के एक कथित बयान को भी शामिल किया गया है। जिसमें वो ये कहते हुए पाए गए कि अगले 20 वर्षों में केरल इस्लामिक स्टेट बन जाएगा।
ये कहानी बस शालिनी की ही नहीं है बल्कि उसकी जैसी 32 हजार महिलाओं की है जो केरल से गायब हो चुकी हैं। ट्रेलर में आखिर में अदा शर्मा कहती हैं- मेरे जैसी हजारों लड़कियां हैं जो अपने घर से भागकर इस रेगिस्तान में दफन हो चुकी हैं।