RoseMall365.fun
Telegram Group

गैस को लेकर सरकार ने लिया ऐसा फैसला, अब सस्ता हो जायेगा LPG Cylinder

LPG Cylinder

केंद्र सरकार (Central Government) की तरफ से गैस की कीमतों (Gas Price) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है, जिसका सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा।

सरकार ने आज बताया है कि नई नीति के तहत अब गैस की कीमतों को तय किया जाएगा। सरकार ने शुक्रवार को नए मूल्य निर्धारण फॉर्मूले के तहत अप्रैल के बाकी दिनों के लिए प्राकृतिक गैस की कीमत 7.92 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू तय की है। हालांकि, उपभोक्ताओं के लिए दरें 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू पर सीमित कर दी गई हैं।

Also Read -   Electric Bike: मार्केट में आई नई इलेक्ट्रिक बाइक OXO, एक बार चार्ज करने पर 150KM का सफर करेंगी तय

कितनी कम हो जाएंगी कीमतें?

आपको बता दें इस फैसले के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलो से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमत 53.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर से घटकर 47.59 रुपये प्रति हजार घन मीटर हो जाएगी।