Window AC का खेल हुआ खत्म! अब मार्केट में आ गई नए तरह का AC, लोगों में मची खरीदने की होड़

First Uttar Pradesh
Window AC का खेल हुआ खत्म! अब मार्केट में आ गई नए तरह का AC, लोगों में मची खरीदने की होड़

गर्मी की शुरूआत हो गई हैं। हालांकि विंडो एसी के बाद मार्केट में स्पिलिट एसी की डिमांड बढ़ी है। लेकिन स्पिलिट एसी को दीवार पर टांगना होता है। लेकिन अब मार्केट में एक नई एसी की एंट्री हो चुकी है। जिसे पोर्टेबल एसी के नाम से जाना जाता है। जैसा कि नाम से मालूम होता है कि इस तरह की एसी को दीवार पर टांगने या फिर विंडो पर लगाने की जरूरत नहीं होती है। यही इसकी खूबी है।

पोर्टेबल एसी की बढ़ रही डिमांड

पोर्टेबल एसी को कूलर की तरह घर में इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही एक कमरे से दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जा सकता है। इसलिए इस पोर्टेबल एसी की डिमांड खाकर शहरों में तेजी से बढ़ रही है। बता दें पोर्टेबल एसी में बाकी एसी के मुकाबले कम बिजली खर्च आता है। साथ ही इसे कम वोल्टेज में भी चलाया जा सकता है।

पोर्टेबल एसी के क्या हैं फायदे

पोर्टेबल एसी के फायदे और नुकसान दोनों है। अगर फायदे की बात करें, तो इस एसी को कहीं ले लाना और ले जाना आसान है। मतलब इसे फिक्स करके रखने की जरूरत नहीं होती है। मार्केट में अलग-अलग साइज की एसी मौजूद हैं। लेकिन जैसा कि बताया कि इसके कुछ नुकसान भी हैं। अगर आप पोर्टेबल एसी को एक बड़ी कमरे के लिए खरीदना चाहते हैं, तो शायद यह कारगर साबित नहीं होगी। क्योंकि पोर्टेबल एसी को बड़े कमरे के हिसाब से डिजाइन नहीं किया गया है।

Share This Article