RoseMall365.fun
Telegram Group

Airtel के ग्राहकों की बल्ले-बल्ले! कंपनी दे रही अनलिमिटेड डाटा ऑफर, फटाफट ऐसे उठाएं लाभ

Airtel

Airtel ने प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया अनलिमिटेड 5G डाटा लॉन्च किया है। कंपनी ने घोषणा की है कि वह सभी मौजूदा प्लान्स पर डाटा यूसेज की कैपिंग हटा रही हैं। 5G डाटा इस्तेमाल करने की कोई सीमा नहीं है और यह ऑफर सभी पोस्टपेड के साथ-साथ प्रीपेड प्लान के लिए भी उपलब्ध है, जिनकी कीमत 239 रुपये और उससे अधिक है। Airtel 5G यूजर्स को अब डाटा लिमिट के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है।

Airtel 5G अनलिमिटेड डाटा ऑफर को ऐसे करें क्लेम

एयरटेल यूजर इस ऑफर को देखने के लिए एयरटेल थैंक्स (Airtel Thank) ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यदि ऑफर आपके नंबर के लिए उपलब्ध है, तो आपको ऐप के प्रोफाइल सेक्शन पेज पर “Claim Unlimited 5G data” टैब दिखाई देगा। जैसे आप इस पर टैप करेंगे ऐप आपको दूसरी स्क्रीन पर रीडायरेक्ट कर देगा, जहां आपको स्क्रीन के नीचे “Claim Now” बटन दिखाई देगा।

Also Read -   OnePlus Phone Offer: OnePlus 5G फोन पर बंपर ऑफर, 12GB रैम के साथ मिलेंगा धांसू कैमरा

बस बटन को टैप करने से सभी यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डाटा ऑफर एक्टिवेट हो जाएगा। यह ध्यान दें कि अनलिमिटेड 5G डाटा का इस्तेमाल केवल 5G नेटवर्क क्षेत्रों में ही किया जा सकेगा। प्रीपेड ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड 5G डाटा पैक की वैलिडिटी तक काम करेगा।

फोन में ये प्लान एक्टिव होना जरूरी

इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर के पास एक एक्टिव प्लान होनी चाहिए, जिसकी कीमत कम से कम 239 रुपये हो। आप अनलिमिटेड 5G डाटा का लुफ्त उठाने के लिए 265 रुपये, 296 रुपये, 299 रुपये और 319 रुपये वाले प्लान को एक्टिव कर सकते हैं। यूजर्स अनलिमिटेड 5G डाटा पाने के लिए 3359 रुपये का सालाना रिचार्ज भी करा सकते हैं।

Also Read -   Lava Agni 2 5G फोन भारत में आज होगा लॉन्च, इस खास फ़ीचर्स से होगा लैस

एयरटेल ने पुष्टि की है कि कंपनी के 455 रुपये और 1,799 रुपये वाले प्लान अनलिमिटेड 5G डाटा के साथ नहीं आते हैं। 455 रुपये के प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB 5G डेटा मिलता है, जबकि 1,799 रुपये के पैक में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ 24GB हाई-स्पीड डाटा मिलता है। Airtel का दावा है कि उसकी 5G प्लस सर्विस में 4G के मुकाबले 30 गुना ज्यादा स्पीड मिलता है।