
अक्षय तृतीया के बाद से देशभर में शादी समारोह शुरू हो गए हैं। दूल्हा-दुल्हन शादी के बंधन में बंध रहे हैं। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के तीन दिन पहले ही घर पर मातम पसर गया।
दरअसल, पूरा मामला सोनभद्र जनपद के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के धनौरा गांव का है। गांव के रहने वाले लाल बहादुर की बेटी 20 वर्षीय पूजा की शादी म्योरपुर इलाके के परनी गांव के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई थी। बताया जा रहा है कि परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थी, इसी बीच गुरुवार को सायं काल पूजा की तबीयत अचानक खराब हो गई। पूजा द्वारा परिजनों को बताया गया कि उसके सिर में तेज दर्द हो रहा है। परिवार के लोग उसे अस्पताल में लेकर गए।
अस्पताल में उसका उपचार किया गया लेकिन उपचार के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। ऐसे में उपचार कर रहे चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शुक्रवार को पूजा की मौत हो गई। मौत की सूचना जैसे ही उसके घरवालों की मिली परिवार में मातम पसर गया और बेटी की शादी की खुशियां मातम में बदल गई। परिजनों द्वारा बताया गया कि जिस दिन उसकी मौत हुई थी उस दिन हल्दी की रस्म अदायगी होनी थी।
बेटी की शादी के लिए घर में सभी सामानों की खरीदारी भी हो गई थी। उधर दूल्हा पक्ष भी पूरी तरह तैयारी कर रहा था और एक मई को बारात आने वाली थी। लाल बहादुर द्वारा बेटी की शादी धूमधाम से की जानी थी ऐसे में सामानों की खरीदारी और टेंट आदि की बुकिंग भी की जा चुकी थी। अब बेटी की मौत हो जाने के बाद जहां लाल बहादुर के परिवार में मातम पसरा हुआ है वहीं दूल्हे पक्ष के लोग भी काफी परेशान हैं। फिलहाल इस घटना से पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।