कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) टीम का एक खिलाड़ी आईपीएल में युवराज की तरह बल्ला चलाता दिख रहा है। लोग तो अब ये तक कहने लगे हैं कि इस धाकड़ बल्लेबाज को आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली टीम में मौका दिया जाए। जिस बल्लेबाज का जिक्र हो रहा है, वह केकेआर के स्टार रिंकू सिंह (Rinku Singh) हैं। रिंकू ने नामुमकिन सी लग रही जीत भी केकेआर की झोली में डाली, जब गुजरात टाइटंस के खिलाफ पारी के अंतिम ओवर में लगातार गेंदों पर 5 छक्के जड़े।
यूपी के रहने वाले हैं
आईपीएल के मौजूदा सीजन के 13वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ रिंकू ने कोलकाता नाइट राइडर्स को रोमांचक जीत दिलाई. उन्होंने मैच में 21 गेंदों पर 48 रन ठोंककर नाबाद पारी खेली, रिंकू को तब प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। रिंकू उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं, वह घरेलू क्रिकेट में यूपी टीम का प्रतिनिधित्व करते हैं।
वर्ल्ड कप के लिए मौका देने की उठी मांग
रिंकू के इस तरह के प्रदर्शन से प्रभावित होकर क्रिकेट फैंस उन्हें आगामी वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup-2023) के लिए टीम इंडिया में शामिल करने की मांग उठा रहे हैं। विस्फोटक बल्लेबाजी करने के चलते रिंकू को साल 2013 में उत्तर प्रदेश की अंडर-16 टीम में जगह दी गई थी। वह बाद में राज्य की अंडर-19 टीम का भी हिस्सा बने। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में त्रिपुरा के खिलाफ 44 गेंदों पर 91 रन ठोके जिससे चर्चा में आए. रिंकू ने IPL डेब्यू 2018 में किया था। रिंकू मौजूदा सीजन में 45 के औसत से 6 मैचों में 180 रन बना चुके हैं। वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को केकेआर का ‘फिनिशर’ माना जाता है, लेकिन रिंकू के सामने रसेल भी फीके दिख रहे हैं।